Realme X: Oppo के सब ब्रांड के तौर पर काम शुरू करने वाली रियलमी ने चीन में भी एंट्री कर ली है। चीन में कंपनी ने Realme X को लॉन्च किया है, जो अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी इस फोन को 2019 के दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। अब एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि इस स्मार्टफोन को भारत में सितंबर से पहले लॉन्च किया जा सकता है। Realme CEO Madhav Sheth पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि Realme X को भारत में अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 18,000 रुपये से शुरू होगी। Also Read - Realme ला रहा है 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, माधव सेठ ने किया टीज
Say hello to the friendly souls you meet on the journey of your #wanderlust! #SearchLikeAPro with Google Lens on your #realme3Pro and let nobody be a stranger.
Buy now: https://t.co/ksJwqHKkGm pic.twitter.com/Y1eumGnSfP Also Read - Flipkart पर फ्री में मिल रहे Samsung, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन, डिटेल में जानें ऑफर— realme (@realmemobiles) June 10, 2019 Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल
अब Twitter user @TheMast08496363 ने ट्विट करके बताया है कि Realme X को भारत में Realme 4 Pro के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टफोन Snapdragon 730 / 730G के साथ आ सकता है।
चीन में इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,499 (लगभग 15,300 रुपये), 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 1,599 (लगभग 16,300 रुपये) और टॉप एंड मॉडल 8GB RAM/128GB storage की कीमत RMB 1,799 (लगभग 18,400 रुपये) है।
Realme X features, specifications
इसमें 6.53-inch Full HD+ edge-to-edge AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass display के साथ आती है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है। फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे का रिजॉल्यूशन 16मेगापिक्सल का है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें एक सेंसर 48मेगापिक्सल का है।
डेप्थ सेंसर के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ AI HyperBoost technology दी गई है। फोन में 3,765mAh की बैटरी VOOC Flash Charge 3.0 के साथ आती है। फोन कलरओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है।