रियलमी जल्द ही नया स्मार्टफोन Realme X3 SuperZoom लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन थाईलैंड में एनबीटीसी अथॉरिटी की सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्किफिकेशन्स में इस स्मार्टफोन को RMX2086 मॉडल नंबर से रिविल किया गया है। यहीं मॉडल नंबर भारतीय बीआईएस अथॉरिटी और ईईसी रूस में भी स्पॉट किया जा चुका है। Also Read - रियलमी (Realme) स्मार्ट TV BIS पर हुआ लिस्ट, भारत में लॉन्च होने से पहले जानें 5 अहम बातें
इसके अतिरिक्त RMX2086 स्मार्टफोन गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया है, जहां से इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। NBTC, EEC और BIS सर्टिफिकेशन में Realme X3 SuperZoom की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट वाला नहीं होगा। Also Read - Coronavirus Lockdown: रियलमी (Realme) ने भारत में वॉरंटी और रिप्लेसमेंट पीरियड को बढ़ाया
गीकबेंज 5 की लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन का सिंगल कोर स्कोर 788 और मल्टी कोर स्कोर 2624 रहा है। गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का msmnile चिपसेट होगा, जो Snapdragon 855 चिपसेट के लिए बतौर कोड नेम इस्तेमाल किया जाता है। Also Read - Narzo 10 और Narzo 10 A स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टली, लॉकडाउन के कारण रियलमी ने लिया फैसला
Realme X3 SuperZoom में क्या होगा खास
चूंकि रियलमी एक्स 2 प्रो स्मार्टफोन में चीनी स्मार्टफोन कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर इस्तेमाल किया था, जो क्वालकॉम Snapdragon 855 का अपग्रेड वर्जन था। उम्मीद की जा रही है कि Realme X3 SuperZoom में कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दे सकती है। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी इसमें 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 पर आधारित ओएस दे सकती है। इसके अतिरिक्त लिस्टिंग में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन बेहतरीन जूम की क्षमता वाला कैमरा सेटअप मिलेगा। कयास है कि स्मार्टफोन में कंपनी 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे सकती है। चूंकि हाल में आए रियलमी के सभी स्मार्टफोन में क्वाडरियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi K30 Pro Zoom Edition से होगा। फोन के नाम से ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी Realme X3 वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
Story Timeline
You Might be Interested
27999