चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme का पहला 5G फ्लैगशिप Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन 24 फरवरी को ही लॉन्च होगा। Realme इस स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2020 (MWC 2020) के दौरान ग्लोबली लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी। जैसा कि हम सभी को मालूम है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते इस साल MWC 2020 का आयोजन नहीं हो रहा है। ऐसे में कंपनी इस स्मार्टफोन तय समय पर लॉन्च करने पर विचार कर रही है। Realme अब Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन को बार्सिलोना की जगह चीन के मेड्रिड में 24 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन को यह लॉन्च ग्लोबल लॉन्च होगा। Also Read - Xiaomi के फोन से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन, इस ब्रांड के स्मार्टफोन हैं सेफ
खबरों की माने तो Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी भी कंपनी रिवील कर सकती है। इस बात का संकेत Realme India के सीईओ माधव सेठ ने अपने एक ट्वीट में दिया है। उन्होंने लिखा है कि हमारे लॉन्च में जुड़िए जिसमें हम कंपनी के फ्यूचर AIoT प्लान्स रिवील करने जा रहे हैं। इससे पहले Realme के अधिकारी कंपनी के टीवी को लेकर कह चुके थे कि कंपनी MWC के दौरान स्मार्ट टीवी पेश कर सकती है। Also Read - Tecno 20 फरवरी 2020 के मध्य में चार बैक कैमरे वाले 2 CAMON सीरीज के स्मार्टफोन करेगा लॉन्च
Realme X50 Pro Specifications (Expected)
Realme ने 7 जनवरी 2020 को चीन में पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 765G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। अब कंपनी MWC 2020 में 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोनX50 Pro 5G लॉन्च करने के साथ कंपनी को ग्लोबली स्टेबल करने की प्लानिंग कर रही है। X50 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। Xiaomi और Samsung भी क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 865 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। Realme भीSnapdragon 865 चिपसेट के साथ कंपनी का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Also Read - Xiaomi Mi 10 Pro स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Realme और दूसरी कई कंपनियां इस दौरान अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।बता दें कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत की पांचवां सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। फिलहाल रियलमी की पहुंच चीन, साउथईस्ट एशिया, रूस, मिडिल ईस्ट और यूरोप में अपनी पहुंच बना चुका है।
Story Timeline
You Might be Interested
47999