Realme X7 5G सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी Realme India और Europe के हेड माधव सेठ ने दी है। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 2021 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर कोडनेम RMX72176 के नाम से स्पॉट किया गया है, जो यह दर्शाता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
पिछले दिनों माधव सेठ ने हिंट दिया था कि Realme X7 सीरीज के लिए कंपनी बड़े लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रही है। हालांकि, फिलहाल लॉन्च डेट के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया था जो कि भारत में लॉन्च होने वाला पहला 5G स्मार्टफोन रहा है। अब कंपनी भारत में ज्यादा से ज्यादा 5G डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी में है। Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि Realme X7 Pro 5G को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारतीय वेरिएंट में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। यह फोन ब्लैक, ग्रेडिएंट कलर और फैंटरी व्हाइट में आ सकता है। इसे चीन में CNY 2,199 (लगभग 23,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। भारत में भी ये इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत OnePlus Nord 5G से कम हो सकती है। फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ दिया जा सकता है। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
Realme X7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैम्प्लिंग रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके बैक में रेक्टेंगुलर डिजाइन वाला क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसके बैक में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी, 2MP के दो कैमरे- एक मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और MediaTekDimensity 1000++ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह फोन Android 11 के साथ आ सकता है। इसे पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी और 65W की सुपर डार्ट चार्जिंग फीचर दी जा सकती है।
You Might be Interested
47999