रियलमी ने सितंबर महीने में दो स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन उस वक्त चीन में लॉन्च हुए थे। अब कंपनी इन स्मार्टफोन को अपने घरेलू बाजार के बाहर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। चीनी ब्रांड ने इस बात की पुष्टि की है कि Realme X7 Pro स्मार्टफोन थाईलैंड में 17 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है, जो इस फोन की ग्लोबल मार्केट में एंट्री है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें… Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme X7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी एक्स 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.55-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 प्रसेंट है। यह डिस्प्ले 5th-जेनेरेशन Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1,2.0 निट्स है। X7 Pro स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 1000++ SoC और 9-कोर Mali-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक की LPDDR4X RAM के साथ पेश किया गया है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Realme X7 Pro स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है। दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। वहीं तीसरा इमेज सेंसर 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोर्टेड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का दिया गया है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
स्मार्टफोन में 256GB की USF 2.1 स्टोरेज दी है जो Turbo Write टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme X7 स्मार्टफोन की तरह ही है और X7 Pro में डुअल फ्रिक्वेंसी GPS दिया है। Realme X7 Pro स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन भी 65W फास्ट चार्ज के साथ आता है।
कीमत
Realme X7 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरे के साथ 2,199 CNY (करीब 23,500 रुपये) में पेश किया गया है। दूसरा वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ 2,499 CNY (करीब 26,700 रुपये) और तीसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ 3,199 CNY (करीब 34,000 रुपये) में पेश किया गया है। स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।