Realme (रियलमी) अपने न्यू स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में Realme X7 Pro के नाम से लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को इस साल सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Realme X7 Pro को ग्लोबली 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाएगा, या नहीं।Realme के इस फोन की स्पेसिफिकेशंस इससे पहले चीन में लॉन्च हुए डिवाइस जैसी ही होगी। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme X7 Pro में 6.55-inch AMOLED स्क्रीन के साथ पंच होल डिजाइन और Full HD+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट होगा। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में MediaTekDimensity 1000++ चिपसेट के साथ 8GB RAM और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का फीचर मिलेगा। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Realme X7 Pro के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। कंपनी फोन में 4,500mh बैटरी देगी, जिसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme UI बेस्ड Android 10 OS होगा।
Realme X7 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं दूसरा वेरिएंट सेम स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा, लेकिन इसमें 8जीबी रैम का ऑप्शन मिलेगा। 2020 में रियलमी ने भारत में अपने कई मल्टीपल प्रॉडक्ट्स को पेश किया है। इनमें स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट होम डिवाइस, ट्रू वायरलेस ईयरबड, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड्स जैसे कई प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी ने हाल में जानकारी दी है कि वह भारत में न्यू स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने प्रॉडक्ट के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी अभी तक नहीं दी है।