Redmi 10 Prime Plus 5G फोन लॉन्च की जानकारी पिछले महीने भी सामने आई थी। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Redmi का यह अपकमिंग 5G फोन अब बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी का यह 5जी फोन बजट रेंज में दस्तक दे सकता है। Also Read - 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 8GB तक RAM और 5000mAh बैटरी वाले Redmi Note 11 Pro पर बंपर छूट, Amazon पर उठाएं Discount का फायदा
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Redmi 10 Prime Plus 5G फोन गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर 22041219I के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि इस फोन की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं इस लिस्टिंग के कई फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई है। Also Read - Amazon Sale: 5000 रुपये से कम वाली स्मार्टवॉच पर मिल रहा बंपर Discount, यहां जानें Best Deal
लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। इसके अलावा, यह MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Mali G57 जीपीयू मिलेगा। फोन में 4GB RAM मिलेगी। इससे अटकलें लगाई जा सकती है कि रेडमी 10 प्राइम प्लस 5जी फोन कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन होगा। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 198 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1179 प्वाइंट्स है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 5,020mAh बैटरी वाले Redmi Note 10 Pro Max को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
Redmi Note 11E 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा Redmi 10 Prime Plus 5G
पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि यह फोन Redmi Note 11E 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो इस साल चीन में लॉन्च हो चुका है। रेडमी नोट 11ई फोन की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,400 रुपये) है, जिसमें 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,600 रुपये) है। संभावना है कि रेडमी फोन की कीमत भी इसके आसपास हो सकतीहै।
Redmi 10 Prime Plus 5G leak specifications
-6.58-inch full-HD+ डिस्प्ले
-90Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
-50MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी
रेडमी 10 प्राइम 5जी स्मार्टफोन Redmi Note 11E का रिब्रांडेड होगा, तो इस फोन के फीचर्स भी इसके समान हो सकते हैं। रेडमी फोन में 6.58-inch full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।