Redmi 11 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक में इस फोन की भारत लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों का खुलासा किया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है Redmi 11 5G स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Redmi 10 का अपग्रेड वर्जन होगा। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB RAM वाले Redmi Note 10T 5G पर बम्पर Discount, Flipkart Sale में मिल रहा बड़ा Offer
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में Redmi 11 5G स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियों को लीक किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन भारतीय बाजार में इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि फोन को इस साल जून के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मई महीना कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन से जुड़ अन्य जानकारियों से पर्दा उठाएगी। Also Read - Xiaomi ने भारत में शुरू किया 'Battery Replacement Program', सिर्फ 499 रुपये में मिलेगी नई बैटरी
फिलहाल, कंपनी ने रेडमी 11 5जी स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। हालांकि, लीक में फोन लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य जानकारियों से पर्दा उठा दिया गया है। Also Read - 50MP कैमरा, 8GB तक RAM, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले Redmi Note 11T 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon में मिल जबरदस्त Discount
Redmi 11 5G leak price in India
लीक रिपोर्ट की मानें, तो भारत में Redmi 11 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये होगी, जिसमें फोन का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें, इस साल मार्च में कंपनी ने Redmi 10 फोन को 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जो कि फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी।
Redmi 11 5G leak specifications
-6.58-inch FHD+ डिस्प्ले
-90Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
-50MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Redmi 11 5G में 6.58-inch FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाने की सुविधा भी मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।