कल ही Redmi 9 Power के लॉन्च डेट के बारे में जानकारी सामने आई थी। इसे 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले फोन का रेंडर इमेज सामने आया है, जिसमें फोन के कैमरे डिजाइन की जानकारी सामने आई है। Redmi 9 Power को कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर एक पावर-पैक्ड बैटरी स्मार्टफोन के तौर पर टीज किया है। इसमें बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है। Also Read - Xiaomi ने Amazon Sale में बेचे 15 लाख स्मार्टफोन, इस सस्ते 5G फोन की हुई बंपर बिक्री
Redmi 9 Power को चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन के रियर पैनल को टीज किया है। इसमें ब्लू कलर वर्जन के साथ क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखा जा सकता है। चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं। ऐसे में भारतीय वर्जन में इसमें एक अतिरिक्त कैमरा देखने को मिल सकता है। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, मिलेगा 64MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी
Redmi 9 Power के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को भारत में 6.53 इंच के IPS LCD FHD+ डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC पर रन करेगा। साथ ही, इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। Redmi 9 Power को भारत में ऑरेंज, ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ में LED फ्लैश दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। ये फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करेगा। इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकती है।