शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने इस साल जुलाई के अंत में चीनी बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो एंट्री लेवल बजट में आता है। कंपनी ने Redmi 9A स्मार्टफोन लॉन्च किया था, उस वक्त कंपनी ने इस डिवाइस को सिर्फ एक वर्जन- 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया था। इसके कुछ दिनों बाद कंपनी ने इस फोन का एक और वेरिएंट 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया। अब कंपनी ने Redmi 9A का नया वर्जन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
चीनी बाजार में यह स्मार्टफोन 499 युआन (लगभग 5300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 599 युआन (लगभग 6400 रुपये) की कीमत में आता है। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जो आज लॉन्च हुआ है, उसकी कीमत 7,99 युआन (लगभग 8600 रुपये) है। फोन का नया वेरिएंट 15 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन रंग- Clear Sky Black, Sand Black और Lake Green रंग में आता है। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
Redmi 9A स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi 9A में 6.53-inch IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। कंपनी ने डिवाइस को MediaTek Helio G25 ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन को MIUI 12 के साथ पेश किया गया है जो एंड्रॉइड 10 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 5,000mAh बैटरी दी है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल का है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C, IR blaster और 3.5mm ऑडियो जैक है।