शाओमी अपनी रेडमी 9 सीरीज में जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी नए स्मार्टफोन के रूप में Redmi 9i स्मार्टफोन को 15 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime का हिस्सा होगा। शाओमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Redmi 9i स्मार्टफोन मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। यह फोन 4जीबी रैम और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा। जैसा Redmi 9 सीरीज के अन्य फोन में देखने को मिला है। यह फोन MIUI 12 ओएस के साथ आएगा। Also Read - Redmi 9 Power: 6000mAh बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन का 6GB वेरियंट जल्द भारत में होगा लॉन्च
Redmi 9i स्मार्टफोन में क्या होगा खास
शाओमी ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन की घोषणा की है। यह फोन 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर इस स्मार्टफोन के लिए अलग से एक पेज लाइव हो गया है जिस पर स्मार्टफोन की कुछ आवश्यक जानकारी दी गई है। इस फोन में 4जीबी रैम और वॉटर ड्रॉप स्टाइल का नॉच देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक होल भी होगा। फोन की वॉल्यूम बटन और पावर बटन दाईं ओर होंगे। Also Read - Xiaomi के कई स्मार्टफोन्स पर इतने हजार का डिस्काउंट, सिर्फ कुछ दिनों के लिए Offer
📢 Entertaℹ️nment & excℹ️tement are both going to be yours! 🤩#Redmi9i – is launching on September 1⃣5⃣ on https://t.co/cwYEXdVQIo & @Flipkart! Also Read - Xiaomi ने Amazon Sale में बेचे 15 लाख स्मार्टफोन, इस सस्ते 5G फोन की हुई बंपर बिक्री
Tweet ‘ℹ️ AM READY’ if you’re as excited about the launch as we are! #BigOnEntertainment
👉 Get notified: https://t.co/inhuC48t0k pic.twitter.com/AusAjT0l89
— Redmi India – #RedmiSmartBand is here! (@RedmiIndia) September 9, 2020
यह फोन ब्लू कलर के विकल्प में आ सकता है। हालांकि इसके अन्य वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। Redmi 9i स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन गेम सेंट्रिक फीचर्स और ऑप्टमाइज कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही फोन में बड़ी बैटरी भी देखने को मिल सकती है। जैसा की पहले ही बताया गया है कि यह स्मार्टफोन MIUI 12 पर काम करेगा। इसके अतिरिक्त यह फोन 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है। फोन की अन्य जानकारियों से भी जल्द ही पर्दा उठ जाएगा।
शाओमी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं किए हैं। अगले हफ्ते यह फोन लॉन्च होगा, तब इसकी सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी। वहीं हाल में शाओमी ने भारतीय बाजार में रेमडी 9ए स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट में आता है। Redmi 9i स्मार्टफोन भी इसकी के आसपास के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का होगा।