शाओमी (Xiaomi) ने Redmi Smart Band को हाल में चीन में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि रेडमी ब्रांड शाओमी का अब सेपरेट ब्रांड है। अब यह बजट फिटनेस ट्रैकर भारत में जल्द ही पेश हो सकता है। यह फिटनेस ट्रैकर BIS सर्टिफिकेशन पहले ही हासिल कर चुका है और अब इसे ब्लूटुथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह फिटनेस बैंड HMSH01GE मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। यह बैंड वहीं है जो BIS साइट पर शोकेस हुआ था।
यह रेडमी फिटनेस बैंड Realme Band को टक्कर देगा। शाओमी इस बैंड को भारत में काफी अफोर्डेबल कीमत में पेश कर सकती है। बैंड (Redmi Band Price) की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो इसमें 1.08-inch रेक्टेंगुलर कलर डिस्प्ले है। हम आपको यहां इस बैंड के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Redmi Band 14 दिनों के बैटरी लाइफ के साथ सस्ती कीमत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Redmi Band Price
इस बैंड को चीन में क्राउडफंडिड के तौर पर पेश किया गया है। इसे 95 Yuan की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 1000 रुपये होती है। इसकी रिटेल प्राइस 99 युआन होगी, जो करीब 1100 रुपये होते हैं। कस्टमर इसे ओरेंज, ओलिव ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। Also Read - Honor Band 5i फिटनेस बैंड के दो नए कलर वेरिएंट हुए लॉन्च
Redmi Band Specifications
Redmi Band की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो कंपनी ने इसमें 1.08-inch रेक्टेंगुलर कलर डिस्प्ले दिया है। यह वियरेबल काफी हद तक दिखने में हुवावे और ऑनर जैसा वियरेबल है। कंपनी ने इस बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर भी दिया है। इसके अलावा यह स्लीप मॉनिटरिंग को भी ट्रैक करता है। हालांकि इस बैंड में आपको NFC का पेमेंट नहीं मिल रहा है। यह फीचर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए होता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें आपको 14 दिनों का बैटरी लाइफ मिलता है।