Redmi K20 India Launch : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में गुरुवार को कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी इस महीने अपने एक और लॉन्च इवेंट की योजना बना रही है। कंपनी पहले ही संकेत दे चुकी है है कि वह 17 जुलाई को फ्लैगशिप सीरीज के Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले शाओमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को तमाम सोशल मीडिया चैनल्स पर टीज कर रही है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4250mAh बैटरी वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G को धमाल ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
Xiaomi Redmi K20 India Launch Details
जैसा कि पहले बता चुके हैं शाओमी Redmi K20 सीरीज को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च करेगी। खबरों की माने तो कंपनी इस दिन इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi K20, Redmi K20 Pro और Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी Redmi K20 और Redmi K20 Pro दोनों स्मार्टफोन्स को मई महीने में लॉन्च कर चुका है। Also Read - Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro Prices in India
Redmi K20 सीरीज के लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाी जा रही हैं। माना जा रहा है कि भारत और चीन में इन दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर बहुत कम होगा। ऐसे में Redmi K20 का स्टेंडर्ड वेरिएंट (64GB+6GB RAM) की कीमत भारत में करीबन 20,000 रुपये और टॉप वेरिएंट (128GB+6GB RAM) की कीमत 21,000 रुपये हो सकती है। Also Read - Xiaomi जल्द ला सकती है Xiaomi 12S सीरीज, स्पेसिफिकेशन हुए लीक
वहीं Redmi K20 Pro के बेस वेरिएंट (64GB+6GB RAM) की कीमत 25,000 रुपये और टॉप वेरिएंट (256GB+6GB RAM) की कीमत 30,000 रुपये होगी। दूसरी ओर Redmi K20 Pro Marvel Hero Limited Edition की कीमतों को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro features, specifications
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई है इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म दिया गया है। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 परसेंट है। कंपनी का दावा है कि Redmi K20 Pro की डिस्प्ले HDR content को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सातवीं जेनेरेशन का इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी Redmi K20 स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 730 Soc के साथ लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन की बाकी स्पेसिफिकेशंस एक जैसी है। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में 8 लेयर ग्रेफाइड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ साथ गेमर्स का ख्याल रखते हुए इसमें Game Turbo 2.0 भी दिया है। जो कि गेमिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर करता है।
कैमरे की बात करें तो Xiaomi ने Redmi K20 सीरीज के स्मार्टफोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसका प्राइमेरी कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। इसके साथ इसमें 8MP टेलीफोटो सेंसर, 13मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो ये 20 मेगापिक्सल का है जो कि पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ आता है।