Xiaomi ने अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi K30 लाइनअप का नया एडिशन लॉन्च किया है। शाओमी का नया स्मार्टफोन Redmi K30 5G Speed Edition है। Redmi K30 5G Speed Edition को कंपनी ने Qualcomm के नए Snapdragon 768G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Redmi 9 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, शाओमी की वेबसाइट पर आया नजर
Redmi K30 5G Speed Edition : Price
Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में 1,999 युआन (करीब 21,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन डिवाइस में कंपनी ने 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी है। Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन की सेल चीन में 14 मई से शुरू होगी। Also Read - Vivo V19 स्मार्टफोन 6 कैमरों के साथ भारत में 12 मई को लॉन्च होगा, जानें स्पेसिफिकेशंस
Redmi K30 5G Speed Edition : Specifications and Features
शाओमी का Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट दिया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच होल डिस्प्ले दी है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। क्वार्ड कैमरा सेटअप वाले कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने वाइडल एंगल लेंस, सुपर मैक्रो कैमरा और डेप्थ फील्ड दिया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ डेप्थ सेंसर दिया है। Also Read - Phone Under Rs 2000 No Cost EMI via Flipkart: 2 हजार से कम में मंगवाएं ये 5 स्मार्टफोन
Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन को मिंट आइस ब्लू समेत चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,500mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड 5G, NFC, Bluetooth, a 3.5mm हेडफोन जैक, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, टाइप सी पोर्ट के साथ पेश किया है।