Redmi K30 Pro स्मार्टफोन को शाओमी इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Redmi K30 Pro स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें फोन के बैक में क्वार्ड कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इस फोन के बैक में दिया कैमरा मॉड्यूल सर्कूलर है। लीक तस्वीर Redmi k30 Pro केे प्री प्रोडॉक्शन केस के साथ सामने आई है। Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमेरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिल रहा है 1000 रुपये तक का डिस्काउंट
Redmi k30 Pro की लीक हुई फोटोज से रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ-साथ फोन के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ-साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी कंफर्म हुआ है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी और नॉचलेस फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। GSM Arena के मुताबिक, रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने Weibo पर इस स्मार्टफोन “Redmi K30 Pro zoom version” से टीज किया है। Redmi K30 Pro स्मार्टफोन को जूम लेंस सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Realme 6i स्मार्टफोन में मिलेगी दमदार बैटरी, शानदार कैमरा परफॉर्मेंस!
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में हो सकते हैं ये खास फीचर
रेडमी K30 Pro स्मार्टफोन में टॉप क्लास स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है। ये स्मार्टफोन रेडमी के30 5जी वेरिएंट से काफी अलग होने वाला है। नए स्पेसिफिकेशन्स के अतिरिक्त Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्प्ले या नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा, बल्कि इसमें आपको पॉप अप कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें। Also Read - Motorola Razr स्मार्टफोन भारत में 1,24,999 रुपये में हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियां
Redmi K30 एक सामान्य डिजाइन वाला स्मार्टफोन रहा। इस फोन का डिजाइन रेडमी के20 सीरीज की तरह बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं रहा। लेकिन Redmi K30 Pro में ऐसा देखने को मिल सकता है। विभिन्न लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें यूनिट कैमरा अरेंजमेंट दिया जा सकता है। वहीं फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन में डिस्प्ले का बॉडी स्क्रीन रेशियो सामान्य फोन से ज्यादा होगा, क्योंकि इसमें कोई पंच होल या नॉच नहीं होगी। Redmi K30 Pro 6.6 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
Redmi K30 Pro स्मार्टफोन में Mi 10 Pro वाला कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि इस फोन में 108 मेगापिक्सल स्मार्टफोन के बजाय 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वॉइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोर्टेरेट कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दे सकती है।
कंपनी इस फोन में Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB का LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 दे सकती है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन को आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है, जिसकी मदद से वह Realme X50 Pro 5G, OnePlus 8 और iQOO 3 5G को टक्कर दे सके। भारत में यह फोन 30 से 50 हजार रुपये के बीच 4जी और 5जी दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।