शाओमी अपने रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन 24 मार्च को लॉन्च करने वाली है। कंपनी Redmi K30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जिसका लोगों को काफी वक्त से इंतजार था। ये समार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Redmi K30 का अपग्रेड वर्जन होगा। Redmi K30 Pro स्मार्टफोन की बहुत से स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन का डिजाइन और कैमरा डिटेल्स भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में क्या क्या जानकारी उपलब्ध है। Also Read - Xiaomi Redmi K30 Pro 5G में होगा पॉप अप कैमरा और Game Turbo 3.0, जल्द होगा लॉन्च
Redmi K30 Pro की कीमत
शाओमी ने Redmi K30 Pro स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि इस स्मार्टफोन की हालिया लिस्टिंग जरूर सामने आई है, जिसके मुताबिक कंपनी इस फोन को 3299 युआन (लगभग 35,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये कीमत पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी के 20 प्रो की कीमत से ज्यादा है। कंपनी इसकी कीमत का ऐलान 24 मार्च को करेगी। Also Read - Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: रेडमी नोट 9 प्रो से सस्ते में खरीद सकते हैं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स
रेडमी के30 प्रो के फीचर, स्पेसिफिकेशंस
हाल में सामने आए एक टीजर से साफ हो गया है कि रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन में HDR10+ डिस्प्ले होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में सैमसंग द्वारा विकसित किया गया सुपर एमोलेड डिस्प्ले प्रदान करेगी, जो 180 हर्ट्ज के टच सैंपल रेट से काम करेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन में आपको टॉप नॉच देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दे सकती है। यह कैमरा रेडमी के 20 सीरीज की तरह ही होगा। हालांकि कंपनी रेडमी के30 स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा दिया है। Also Read - Redmi Note 9: इस तारीख को लॉन्च होंगे नए रेडमी स्मार्टफोन, मिलेंगे चार रियर कैमरे और दमदार फीचर
फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें चार कैमरा लगे होंगे। यानी इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसका मुख्य कैमरा लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त फोन में डुअल optical image stabilisation (OIS) मिलेगा। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा। जो LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 3.5 एमएम का जैक भी मौजूद होगा। कंपनी इस फोन को विभिन्न रंग और शेड्स में लॉन्च करेगी।
Features | Xiaomi Redmi K30 Pro |
---|---|
Price | – |
Chipset | Snapdragon 865 SoC |
OS | |
Display | |
Internal Memory | 8GB RAM |
Rear Camera | |
Front Camera | |
Battery |
Story Timeline
You Might be Interested
32500