Redmi K30S Ultra को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह शाओमी के सब ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन को फिलहाल चीन में बिक्री के लिए पेश किया गया था। शाओमी के वाइट प्रेसिडेंट Zeng Xuezhong ने जानकारी दी है कि 1 मिनट में इस फोन की बिक्री 1 लाख स्मार्टफोन से ज्यादा हो गई। इस फोन को शाओमी स्टोर के साथ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म JD.com, Tmall और Suning में बिक्री के लिए लाया गया था। इस फोन को 1 नवंबर को डबल इलेवन (Double Eleven) के दिन बिक्री के लिए लाया गया था। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi K30S Ultra Price
Redmi K30S Ultra को को इस दौरान 2,299 yuan (लगभग 25,600 रुपये) में पेश किया गया था, वैसे इसकी नॉर्मल कीमत 2,599 yuan (लगभग 28,940 रुपये) है। इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 865 दिया है। अब यह स्मार्टफोन दूसरी बार 4 नवंबर को बिक्री के लिए आएगा। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Redmi K30S Features, Specifications
Redmi K30S Ultra में कंपनी ने 6.67-inch FHD+ स्क्रीन दी है। इसमें 144Hz LCD स्क्रीन है। फोन में UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज है। फोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। वहीं फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आपको मिल रहा है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिल रहा है। इसके अलावा दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके अलावा तीसरा कैमरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। कंपनी ने फोन में 5000mAh बैटरी दी है। इसके अलावा ये फोन MIUI 12 ऑउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है।
इससे पहले शाओमी ने Redmi K30 Ultra की पहली सेल में 1 लाख यूनिट्स बेच दी थी। खास बात यह है कि ये बिक्री भी महज 1 मिनट के लिए आई फ्लैश सेल में हुई थी। Xiaomi Redmi K30 Ultra में 6.67-inch Samsung AMOLED पैनल दिया गया है। फोन में नॉच और पंच होल नहीं है। फोन की स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTekDimensity 1000++ चिपसेट दिया है। 5G वाले इस फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 4,500mAh बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है।