शाओमी अब तक भारत में अपनी Redmi Note 11 Series के तीन मॉडल लॉन्च कर चुकी है। इनमें Redmi Note 11, Note 11S और Note 11T 5G शामिल हैं। अब कंपनी ने हिंट दी है कि यह जल्द ही इस लाइनअप का प्रो मॉडल — Redmi Note 11 Pro — भी देश में पेश करने वाली है। Also Read - 108MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले Redmi Note 11 Pro पर बंपर Discount, अभी Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 11 Pro के 4G और 5G कनेक्टिविटी वाले दो वेरिएंट पेश किए थे। चीनी मार्केट में कंपनी ने Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन भी पेश किया था, जो भारत में Xiaomi 11i Hypercharge नाम से पेश किया गया था। यह देखने वाला होगा कि शाओमी भारत में प्रो लाइनअप के कितने मॉडल पेश करेगी। आइए इस प्रो फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Redmi Note 11 Pro+ 5G से Redmi 10A तक भारी छूट, Sale के आखिरी दिन मिल रहा 2000 रुपये तक का Discount
नोट 11 सीरीज की प्रो लाइनअप कब होगी भारत में लॉन्च
शाओमी ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने मंगलवार को Redmi Note 11 Pro का टीजर ट्विटर पर पोस्ट किया। जैन ने इस पोस्ट में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं बताया मगर टिप्स्टर योगेश ब्रार ने सीरीज के प्रो मॉडल के अनाउन्समेंट की टाइमलाइन साझा की है। Also Read - Amazon Sale: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 8GB RAM वाले Redmi Note 11 Pro+ 5G पर जबरदस्त ऑफर
टिप्स्टर के मुताबिक, शाओमी भारत में Redmi Note 11 Pro सीरीज को 8 मार्च से 10 मार्च की बीच पेश करेगी।
Redmi Note 11 Pro 4G Specifications
Redmi Note 11 Pro में 6.67-इंच Full HD+ AMOLED डॉट डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ़्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइट्नेस के साथ आता है। यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक RAM के साथ पेयर किया गया है।
फोन की बैक पर 108MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप है और सामने एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है। यह डिवाइस 5,000mAh बैटरी से लैस है, जो 67W Turbo चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi Note 11 Pro 5G specifications
Redmi Note 11 Pro 5G में 120Hz रिफ़्रेश रेट वाली 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक RAM के साथ पेयर किया गया है। फोन की बैक पर 108MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप और सामने एक 16MP कैमरा का सेल्फ़ी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh बैटरी है, जो 67W Turbo चार्जिंग सपोर्ट करती है।