शाओमी ने हाल ही में Redmi Note 11 लाइनअप के तहत ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है। रेडमी सीईओ Lu Weibing ने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर Redmi Note 12 Series के लॉन्च की हिंट दी है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4250mAh बैटरी वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G को धमाल ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
वीबो पोस्ट में Weibing ने नई स्मार्टफोन लाइनअप का टीजर फोटो पोस्ट किया है। यह Redmi Note 12 Series की तरफ इशारा लगता है। रेडमी सीईओ ने यह भी बताया कि नई स्मार्टफोन लाइनअप में एक बड़ी परफॉर्मेंस जम्प मिलेगी। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Redmi Note 12 Series जल्द होगी चीन में लॉन्च
वीबो पोस्ट में Lu Weibing ने बताया कि 2021 से रेडमी ब्रांड ने हर साल दो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसमें एक “परफॉर्मेंस पावरहाउस” लाइनअप होगी और दूसरी “फैशनेबल और कैमरा-फोकस्ड” सीरीज होगी। Also Read - Poco X4 GT स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस में हुआ स्पॉट, 8GB RAM के साथ मिल सकते हैं ये फीचर्स
रेडमी ने चीन में साल 2021 के पहले हाफ (H1 2021) में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च की थी और दूसरे हाफ (H2 2021) में Redmi Note 11 सीरीज पेश की। रेडमी सीईओ ने कहा कि साल 2022 में भी ब्रांड इसी स्ट्रैटेजी पर काम करेगा।
इसके तहत H1 2022 में “परफॉर्मेंस-फोकस्ड” Redmi Note 12 सीरीज अनाउन्स होगी और H2 2022 में “फैशनेबल” Redmi Note 13 सीरीज अनाउन्स होगी। Lu Weibing ने यह भी कहा कि इन्हें रेडमी नोट सीरीज की नेमिंग स्कीम को लेकर फैंस का फीडबैक मिला है। इन्होंने माना कि ब्रांड लॉन्च मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के साथ रेडमी स्मार्टफोन के नाम को लेकर कंफ्यूजन है। इन्होंने फैंस से इस बारे में सुझाव भी मांगे।
रेडमी अपनी आने वाली स्मार्टफोन लाइनअप को Redmi Note 12 Series कहती है या फिर कुछ और, यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। कुछ वक्त पहले ही शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में से “Mi” ब्रांडिंग को गायब किया था। इसके बाद कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 11 या Xiaomi 12 नाम से ही दुनिया भर में लिस्ट हैं। उम्मीद है कि चीन में Redmi Note सीरीज का नया डिवाइस मई या जून में लॉन्च होगा।
You Might be Interested
8999