Redmi Note 12 सीरीज को अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Note 12 5G Explorer Edition, Note 12 Pro 5G, and the Note 12 Pro+ 5G वहीं, अब इसके ग्लोबल लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच जानें-मानें टिप्सटर ने जानकारी दी है कि रेडमी नोट 12 सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च की जाएगी। इतना ही नहीं टिप्सटर ने यह भी खुलासा किया कि इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस 200MP कैमरा जैसे जबरदस्त तगड़े फीचर्स से लैस होगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 50MP कैमरा वाले Redmi Note 12 Pro 5G पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट
जाने-मानें टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्विटर के माध्यम से Redmi Note 12 सीरीज के भारत लॉन्च डिटेल्स रिवील की है। टिप्सटर की मानें, तो रेडमी नोट 12 सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया है कि इस सीरीज का Redmi Note 12 Pro+ वेरिएंट भारत में 200MP कैमरे से लैस होगा। Also Read - 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 6GB RAM वाले Redmi Note 12 5G की First Sale, मिल रहे कमाल के ऑफर्स
[Exclusive] Can confirm that the Redmi Note 12 series is coming soon to India.
The Indian variant of the Redmi Note 12 Pro+ will feature a 200MP main camera.
Will share more details soon.
Feel free to retweet😉#RedmiNote12series #RedmiNote— Mukul Sharma (@stufflistings) December 6, 2022
सीरीज के इंडिया लॉन्च से जुड़ी अन्य जानकारियां आने वाले दिनों में सार्वजनिक की जा सकती है। टिप्सटर ने फिलहाल सिर्फ इतनी ही जानकारी पोस्ट की है।
आपको बता दें, चीन में भी रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था। साथ ही इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसके अलावा, एक Explorer Edition भी लॉन्च किया था, जो कि 210W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
पुरानी लीक में जानकारी दी गई थी कि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन को भारत में अलग नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम Xiaomi 12i Hypercharge हो सकता है। माना जा रहा है कि यह सीरीज साल 2023 में भारत में लॉन्च की जा सकती है।
108MP कैमरा वाली Realme 10 सीरीज को मिलेगी टक्कर
मार्केट में यह सीरीज Realme 10 सीरीज को टक्कर दे सकती है, जो कि भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन Android 13 OS बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आ सकते हैं। इन दोनों ही फोन में 108MP का कैमरा मिलेगा।