Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन पिछले साल एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च हुए थे। कुछ महीनों बाद ही इन दोनों स्मार्टफोन्स को MIUI 12 का अपडेट मिलने लगा, जो एंड्रॉयड 10 के साथ जारी हुआ था। तकनीकी रूप से उन स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 आखिरी एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड था, लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इन स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल सकता है। इसकी जानकारी एक टिस्प्टर द्वारा शेयर की गई है, जिसमें अनाधिकारिक Xiaomi & MIUI news टेलीग्राम ग्रुप का कन्वर्सेशन शेयर किया है। Also Read - Poco X3 पर मिल रहा डिस्काउंट, Flipkart Sale में ऐसे बचा सकते हैं 3000 रुपये
जिसके मुताबिक शाओमी ने एंड्रॉयड 11 का इंटरनल टेस्ट Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 के लिए शुरू कर दिया है। चूंकि यह अनाधिकारिक बातचीत थी, इसलिए इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है। जब तक इस संबंध में अन्य जानकारी नहीं आ जाए, इसे अफवाह ही मानना चाहिए। यदि यह सच हुआ तो भी इन दोनों स्मार्टफोन को अगले साल तक एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल सकता है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Redmi Note 8: Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी है। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में Coring Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन जोड़ी गई है। स्मार्टफोन 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है। Redmi Note 8 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 SoC दिया है। स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड-कैमरा सेटअप है और साथ ही फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी सेट किया है। इस स्मार्टफोन में शामिल क्वॉड कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का Samsung GM-1 प्राइमरी कैमरा सेंसर सेट किया गया है। Also Read - MIUI 12 Update : Xiaomi के सस्ते स्मार्टफोन्स में बड़ा अपडेट, मिलेंगे कई यूनीक फीचर्स
इसके अलावा अन्य तीन कैमरा में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। Redmi Note 8 में 4,000mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, NFC भी शामिल किया गया है। इसके अलावा डाटा ट्रांस्फर और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया है।