शाओमी ने भारत में MIUI 12 का अपडेट यूजर्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 9 स्मार्टफोन यूजर्स को अब MIUI 12 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए मिली है। इससे पहले खबर आई थी कि MIUI 12 का अपडेट पोको एक्स 2 स्मार्टफोन को मिलने लगा है। ट्विटर पर शेयर स्क्रीनशॉट के मुताबिक रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन के MIUI 12 का अपडेट 538 एमबी का है और यह MIUI V12.0.1.0.QJOINXM के नाम से उपलब्ध है। चूंकि भारत सरकार ने मी कम्यूनिटी समेत कई चीनी एप्स बैन कर दिए हैं, इसलिए अपडेट की जानकारी ट्विटर के जरिए मिल रही है। Also Read - Redmi Note 10 series की लॉन्च से पहले Xiaomi के ये स्मार्टफोन हुए सस्ते, मिल रहा 2 हजार रुपये तक का Discount
हालांकि Redmi Note 9 के सभी यूजर्स को फिलहाल अपडेट नहीं मिल रहा है। यह अपडेट बैच में जारी हो रहा है। कंपनी ने Redmi Note 9 यूजर के लिए MIUI 12 का अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट में नया एनिमेशन इंजन और ब्रांड न्यू विजुअल डिजाइन मिलेगा। हालांकि शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में किसी फीचर या बदलाव की जानकारी नहीं मिलती है। शाओमी ने मीयूआई 12 में कई बदलाव किए हैं। अपडेट को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को Settings > About Phone > System update पर जाना होगा। Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
Redmi Note 9 : Specifications
Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोन में 6.53-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन दी है जो कि Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। शाओमी का यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में 4GB/64GB और 6GB/128GB के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में micro-SD कार्ड स्लॉट दिया है जिसकी मदद से इस फोन की मैमोरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है। Also Read - Redmi K40, Redmi K40 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, इन दमदार फीचर के साथ होगा पेश
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। डिवाइस में 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक ब्लूटूथ, एनएफसी आदि दिया गया है।
You Might be Interested
11999