चीनी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने आज अपना अफोर्डेबल फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। Redmi Smart Band को 1,599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे कल यानि 9 सितंबर को भारत में ई-कॉमर्स वेबसइट Amazon और Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसे Mi Home स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Redmi Smart Band फीचर्स
इस फिटनेस बैंड को 14 दिनों की बैटरी बैक-अप के साथ लॉन्च किया गया है। यह चार कलर ऑप्शन्स- ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.08 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें सुपर इमर्सिव और विविड कलर रीडिबिलिटी एक्सपीरियंस मिलेगा। यह 130mAh की लिथियम बैटरी दी गई है, जो कि 14 दिनों की बैटरी बैक-अप के साथ आता है। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
Get your hands on the super cool #RedmiSmartBand on 9th September only on @amazonIN https://t.co/cwYEXdVQIo Mi Homes and Retail outlets! Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
Your chance to own it for the first time ever!
Excited? Us too!#WhatsYourScore pic.twitter.com/wRcCdWKfbD
— Redmi India – #Redmi9A is here! (@RedmiIndia) September 8, 2020
यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता है। इसे पहनकर आप स्वीमिंग कर सकते हैं। साथ ही, पसीने में भी यह सुरक्षित रहता है। इसके हेल्थ फीचर की बात करें तो ये 24 * 7 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें रियल टाइम नोटिफिकेशन अलर्ट दिया गया है। जिससे आपको अपने सोशल मीडिया मैसेज और कॉल का नोटिफिकेशन मिलता रहता है।
Redmi Smart Band स्लीप साइकिल और शेक आइडल अलर्ट फीचर के साथ आता है। इसमें 5 तरह के अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के वॉच फेसेज दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब से लगा सकते हैं। यही नहीं, ये म्यूजिक प्ले और पाउज फीचर के साथ आता है। इसमें डायरेक्ट USB चार्जिंग फीचर दिया गया है। बैंज को आप डायरेक्ट किसी भी USB पोर्ट में लगा के चार्ज कर सकते हैं। इस फिटनेस बैंड का वजन महज 13 ग्राम है, यानि की ये काफी लाइट वेट है। इसका सीधा मुकाबला Realme Band से होगा।