रेडमी के30 प्रो की लॉन्चिंग के साथ ही शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत कुछ अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। इसमें सबसे खास जो है, वह रेडमी टीवी है। शाओमी ने 98 इंच का Redmi Smart TV Max लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लॉन्चिंग पर पहले टीज भी किया था। शाओमी ने Redmi Smart TV Max को 19,999 युआन की कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं क्या खास है रेडमी के इस दमदार टीवी में। Also Read - Xiaomi ने अब तक किए Redmi K20 सीरीज के 5 मिलियन यूनिट सेल
Redmi Smart TV Max के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स में 4के यूएचडी रेजोल्यूशन का 98 इंच का स्क्रीन मिलता है, जो 1.2 मीटर लंबे बेड 13.6 फीसदी बड़ा है। यानी ये टीवी किसी टेबल टेनिस बोर्ड के साइज का है। रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स में 192 डायनैमिक बैकलाइट बैकलाइट जोन्स हैं जो 85 फीसदी NTSC सपोर्ट के साथ आती है। इसमें MEMC मोशन कंपन्शेसन और कई ईमेज क्वालिटी टेक्नोलॉजी दी गई है। इस स्मार्ट टीवी में 12 एनएम का प्रोसेसर दिया गया है, जो 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Also Read - Redmi K30 Pro स्मार्टफोन कई सारे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी के जरनल मैनेजर Lu Weibing ने पहले बताया था कि पिछली 98 इंच की टीवी जनरेशन की सिर्फ 82 यूनिट्स ही बिकी थी। इसका मुख्य कारण कीमत और इंस्टॉलेशन प्रॉसेस रहा था। इसलिए कंपनी ने इस टीवी के ग्राहकों के लिए वीआईपी डिलीवरी की घोषणा की है। इस सर्विस में प्री सेल कॉम्यूनिकेशन, साइट सर्वे, इंस्टॉलिंग प्लान, स्पेशल डिलीवरी, इंस्टॉलेशन आदि शामिल है। खरीदारों को कंपनी वन ऑन वन प्रोफेशनल कस्टमर सर्विस भी प्रदान कर रही है। Also Read - Redmi Note 9S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर
रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स की कीमत और उपलब्धता
रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसे शाओमी मॉल और शाओमी होम से खरीदा जा सकेगा। जो 9 अप्रैल 2020 को 10 बजे शाओमी होम पर लॉन्च होगा। इसकी कीमत 19,999 युआन लगभग 2825 डॉलर (लगभग 2.15 लाख रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने इस टीवी को भारत या विश्व के अन्य देशों में लॉन्चिंग के कोई संकेत नहीं दिेए हैं।