शाओमी 24 मार्च को अपनी सब ब्रांड रेडमी के तहत नए Redmi TV मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी 24 मार्च को एक लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन कर रही है, जो ऑनलाइन होगा। इस इवेंट में शाओमी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K30 Pro लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही शाओमी इस इवेंट Redmi K30 Pro का जूम एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस इवेंट में Mi Purifier F1, RedmiBook 14 और Redmi TV के नए मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। Also Read - Xiaomi आज लॉन्च करेगा Redmi Note 9S स्मार्टफोन, जानें खूबियां
शाओमी के जीएम Lu Weibing ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर टीज किया है कि इस स्मार्टफोन के साथ रेडमी ब्रांड के स्मार्ट टीवी के और मॉडल लॉन्च कर सकती है। Lu Weibing द्वारा शेयर किए गए टीजर में नजर आने वाली टीवी का डिजाइन बहुत हद तक मी ब्रांडेड टीवी जैसा ही है। हालांकि शाओमी के जीएम ने इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। Also Read - Redmi K30 Pro जल्द होगा लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत और फीचर्स
Redmi TV के स्पेसिफिकेशन्स
ये किस साइज और कितने रेजोल्यूशन के डिस्प्ले के साथ आएगी, कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। लेकिन शाओमी का प्रोडक्ट होने के नाते ये स्मार्ट टीवी कंपनी के इन-हाउस पैचवॉल यूआई पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड टीवी ओएस पर आधारित है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इस टीवी मॉडल को चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं। साथ ही कोरोनावायरस के कारण सप्लाई चेन में बाधा के कारण इस टीवी के अन्य देशों में लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन 25 मार्च को इन ऑफर्स के साथ आएगा सेल पर
वहीं इस इवेंट का मुख्य फोकस रेडमी नोट के30 प्रो स्मार्टफोन पर है। इस स्मार्टफोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दे सकती है। इस बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर मुख्स लेंस के रूप में दे सकती है। स्मार्टफोन में 3एक्स ऑप्टिक्ल जूम का विकल्प भी मिलेगा। स्मार्टफोन फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 12 जीबी की LPDDR5 RAM और 512 जीबी स्टोरेज प्रदान कर सकती है।