शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत पहली स्मार्टवॉच यानी Redmi Watch को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट वॉच में स्कॉयर डायल दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह 12 दिनों की बैटरी सेविंग मोड के साथ आती है। Redmi Watch में 24X7 हर्ट रेट मॉनिटर और 7 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिसमें आउटडोर रनिंग, इनडोर रनिंग, आउटडोर साइक्लिंग, इनडोर साइक्लिंग, वॉकिंग, स्विमिंग और फ्री एक्टिविटीज शामिल हैं। इसके साथ ही यह वियरेबल एनएफसी पेमेंट सपोर्ट और अन्य पर्पज में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसका वजह महज 35 ग्राम है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Redmi Watch की कीमत
रेडमी द्वारा लॉन्च की गई इस वॉच की कीमत 299 युआन (लगभग 3300 रुपये) है। चीन में यह स्मार्टवॉच फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए डिस्काउंट पर उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद इस वॉच की कीमत 269 युआन (लगभग 3000 रुपये) हो जाती है। यह वॉच मी डॉट कॉम पर चीन में 1 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसे Elegant Black, Ink Blue और Ivory White कलर में लॉन्च किया है। हालांकि इसके स्ट्रैप Elegant Black, Ink Blue, Ivory White, Cherry Blossom Powder और Pine Needle Green कलर में आते हैं। Also Read - 64MP बैक, 48MP सेल्फी कैमरे के साथ 16,999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Camon 16 Premier
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रेडमी वॉच में 1.4-inch (320×320 pixels) स्कॉयर डिस्प्ले दिया गया है, जो 323ppi पिक्सल डेंसिटी का है और इसमें 2.5D टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन मिलती है। इस स्मार्ट वॉच में 120 वॉच फेस का विकल्प मौजूद है और अधिक जल्द ही वॉच फेस स्टोर पर उपलब्ध होंगे। यह वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है, जो इसे 50 मीटर तक पानी में सुरक्षित बनाता है। सेंसर की बात करें तो इसें heart rate sensor, six-axis sensor, geomagnetic sensor और ambient light sensor दिए गए हैं। फोन में 230mAh की बैटरी दी गई है, जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है। Also Read - Redmi K40 की डीटेल लॉन्च से पहले लीक, जानें कितनी होगी कीमत
Redmi Watch 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है और बैटरी लाइफ मोड में यह 12 दिनों तक काम कर सकती है। इसें 7 स्पोर्ट्स मोडoutdoor cycling, indoor cycling, running, treadmill, walking, swimming और फ्री एक्टिविटीज का विकल्प मिलता है। Redmi Watch में ना सिर्फ कंटिन्यूअस हर्ट रेट मॉनिटरिंग मिलती है, बल्कि यह 30 दिनों तक इन रिकॉर्ड भी करता है। यह फीचर यूजर्स को स्वास्थ्य में होने वाले बदलाव को ट्रैक करने में भी मदद करता है। इसके साथ ही यह वॉच एनएफसी के सपोर्ट के साथ आती है।