Redmi Smart TV in India: इंडियन स्मार्ट टीवी में Xiaomi के बाद अब Redmi तहलका मचाने के तैयार है। कंपनी जल्द ही सस्ते स्मार्ट टीवी के साथ भारत में एंट्री कर सकता है। चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Redmi भारत में फोन के साथ दूसरे प्रोडक्ट पावरबैंक, वायरलेस ईयरबड्स और ब्लूटूथ स्पीकर जैसे डिवाइस पर भी फोकस कर रहा है। अब Redmi स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि Redmi होम मार्केट चीन में साल 2019 से स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री की थी। Also Read - Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी 86-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इंडियन स्मार्ट टीवी मार्केट में रेडमी की एंट्री को लेकर सबसे पहले इंफॉर्मेशन टिपस्टर मुकुल शर्मा ने शेयर की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट से यह बताया है कि शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी जल्द ही भारत में अपने स्मार्ट टीवी की रेंज लॉन्च कर सकता है। मुकुल शर्मा की माने तो रेडमी स्मार्ट टीवी भारत में मार्च महीने (Redmi Smart TV in India) में लॉन्च किए जा सकता है। Also Read - Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर Mobiles Bonanza Sale, स्मार्टफोन्स मिलेगा इतना Discount
अपने ट्वीट में मुकुल शर्मा ने भारत में लॉन्च होने वाले रेडमी स्मार्ट टीवी के मॉडल के बारे में भी जानकारी दी है। रेडमी भारत में Redmi Smart TV X सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज को कंपनी ने होम मार्केट चीन में पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया था। बता दें कि रेडमी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन को तीन साइज 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के साथ पेश किया था। तीनों ही स्मार्टफोन 4K रेजलूशन ऑफर करते हैं। कम कीमत में लॉन्च किए गए ये स्मार्ट टीवी Mi ब्रांड की तरह मैटल बॉडी के साथ पेश किये जा सकता हैं। Also Read - Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा Discount और Exchange Offer
Thought that large TVs are expensive?
Redmi might finally launch smart TVs in India at competitive prices, as early as MarchCould it be the Redmi Smart TV X series TV, which launched in China last year? It was available in a 55″ variant and a 65” variant#Xiaomi #Redmi
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 2, 2021
Xiaomi ने 2018 में भारत में की थी एंट्री
शाओमी ने भारत में 2018 में पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था। फिलहाल स्मार्ट टीवी सेगमेंट में शाओमी भारत के टॉप ब्रांड में शामिल है। शाओमी ने बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्ट टीवी लॉन्च करता है।
टॉप 10 स्मार्ट टीवी ब्रांड में शामिल है Redmi
रेडमी ने चीन में पहला स्मार्ट टीवी 2019 में लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी सिर्फ चीन में ही स्मार्ट टीवी लॉन्च करती है। साल 2020 अगस्त में रेडमी चीन के टॉप 10 ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ब्रांड बन गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रेडमी भारत स्मार्ट टीवी सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री कर सकता है।
रेडमी लॉन्च करेगा अफोर्डेबल टीवी
Redmi कम कीमत में बेहतर स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए जाना ता है। शाओमी के Mi TV की तुलना में Redmi TV कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ पेश किए जा सकते हैं। इसके साथ ही रेडमी सभी रेंज में स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। शाओमी की तरह रेडमी के स्मार्ट टीवी चीन में पेश किए टीवी से अलग हो सकते हैं। बता दें कि शाओमी भारतीय मार्केट और चीन में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च (Redmi Smart TV in India) करता है।