Reliance Jio 3-5 GB/day Data : भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में शुमार Reliance Jio प्रतिदिन 1.5 GB से 5 GB तक के इंटरनेट डेटा ऑफर कर रहा है। फिलहाल Jio का 1.5GB डेटा प्रतिदिन वाला प्लान 149 रुपये से शुरू होता इसके साथ ही कंपनी का 5GB प्रतिदिन डेटा वाला प्लान 799 रुपये से शुरू होता है। कंपनी ने भारत में अपना कारोबार सितंबर 2016 में शुरू किया था। कंपनी ने अपने धमाकेदार एंट्री करते हुए शानदार प्लान पेश किए थे, जिसके बाद भारत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा सस्ता कर दिया था। आज हम आपकों जियो के 3GB प्रतिदिन से लेकर 5GB प्रतिदिन वाले प्लान्स (Reliance Jio 3-5 GB/day Data) के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Jio Best Seller prepaid plans: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB तक डेटा वाले Reliance Jio के सबसे पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Reliance Jio का 3GB डेटा वाला प्लान
Reliance Jio अपने 299 रुपये वाले प्लान में जियो सब्सक्राइबर्स को 3GB डेली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यानी जियो इस प्लान के साथ 84GB इंटरनेट डेटा मुहैया करता है। डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 64 kbps की स्पीड मिलती है। इस पैक के साथ यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 100 SMS और जियो की कई मोबाइल ऐप का एक्सेस मिलता है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
Reliance Jio का 4GB डेटा वाला प्लान
Reliance Jio अपने 509 रुपये वाले प्लान में जियो सब्सक्राइबर्स को 4GB डेली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। यानी जियो इस प्लान के साथ कुल 112GB इंटरनेट डेटा मिलता है। डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 64 kbps की स्पीड मिलती है। इस पैक के साथ यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 100 SMS और जियो की कई मोबाइल ऐप का एक्सेस मिलता है। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान
Reliance Jio का 4GB डेटा वाला प्लान
Reliance Jio अपने 799 रुपये वाले प्लान में जियो सब्सक्राइबर्स को 5GB डेली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। यानी जियो इस प्लान के साथ कुल 140GB इंटरनेट डेटा मिलता है। डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 64 kbps की स्पीड मिलती है। इस पैक के साथ यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 100 SMS और जियो की कई मोबाइल ऐप का एक्सेस मिलता है।