टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आंकड़ो के मुताबिक रिलायंस जियो की 4G डाउनलोड स्पीड पिछले साल दिसंबर महीने में 8% की गिरावट के साथ 18.7 megabits प्रति सेकंड रही। हालांकि डाउनलोड स्पीड में गिरावट के बावजूद रिलायंस जियो टेलीकॉम कंपनियों के बीच 4G डाउनलोड स्पीड में सबसे अव्वल रहा।
जियो नेटवर्क की नवंबर महीने में डाउनलोड स्पीड 20.3 Mbps रही थी। इस दौरान भारतीय टेलीकॉम स्पेस की दूसरे सबसे बड़ी कंपनी भारतीय एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 9.8 Mbps रही। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
Also Read - Airtel ने लॉन्च किया एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म Airtel Ads, यूजर्स को भेजेगा एड
नवंबर महीने में भारतीय एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड 9.7 Mbps थी। MySpeed Portal पर टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा दिए गए आंकड़ो से इस बारे में जानकारी मिली है। वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद अब नई कंपनी वोडाफोन आइडिया बन गई है, लेकिन इसके बावजूद ट्राई ने दोनों कंपनियों के नेटवर्क परफॉर्मेंस की सेपरेट जानकारी दी है।
4G डाउनलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन नेटवर्क की स्पीड में गिरावट देखी गई है। दिसंबर महीने में वोडाफोन की 4G डाउनलोड स्पीड 6.3 Mbps रही, जबकि नवंबर महीने में वोडाफोन की स्पीड 6.8 Mbps थी। इस तरह आइडिया की 4G डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 6 Mbps रही, जबकि नवंबर में आइडिया की स्पीड 6.2 Mbps थी। हालांकि आइडिया 4G अपलोड स्पीड में टॉप पर रहा है। दिसंबर में आइडिया की अपलोड स्पीड 5.3 Mbps रही। वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.1 Mbps, जियो की 4.3 Mbps और एयरटेल की अपलोड स्पीड 3.9 Mbps रही।