साल 2016 में रिलायंस डिजिटल द्वारा लॉन्च की जियो सर्विस उपभोक्ताओं के बीच काफी चर्चा में रही। जहां इसके लॉन्च के बाद से इसे प्राप्त करने के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर पर इसे पाने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं इंटरनेट सर्च इंजन पर भी रिलायंस जियो छाया रहा। एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार 2016 में रिलायंस जियो को 11.6 करोड़ बार खोजा गया। Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लान
Also Read - 3GB डेली इंटरनेट डेटा वाले Jio के सभी प्लान, फ्री मिलेगा Disney Plus Hotstar का प्रीमियम प्लानयूसी न्यूज द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 2016 में हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में भारतीय ऑनलाइन उपभोक्ताओं के बीच इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले शब्दों में शामिल रहे हैं। जिसमें से रिलायंस जियो को मुफ्त कॉल और डाटा सेवाओं के कारण 2016 में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में 11.6 करोड़ बार खोजा गया। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?
इसे भी देखें: महज़ Rs. 2,799 में शॉपक्लुस से खरीदें स्वाइप कनेक्ट ग्रैंड स्मार्टफ़ोन
रिपोर्ट में भारतीय उपभोक्ताओं की मुख्य सामग्री वरीयताओं का विश्लेषण किया गया। खेल के क्षेत्र में कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही भाषाओं में 10.8 करोड़ पर खोजे जाने के साथ शीर्ष पर रहे। बॉलीवुड के किंग के रूप में सलमान खान ‘सर्वाधिक देखे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता’ रहे। प्रियंका चोपड़ा अंग्रेजी पाठकों के बीच सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं तो वहीं हिंदी पढ़ने वालों के बीच करीना कपूर खान आग्रणी रहीं।
गौरतलब है कि साल 2016 में रिलायंस जियो सर्विस के अंतर्गत वेलकम आॅफर को पेश किया गया था जिसमें अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस और 4जीबी इंटरनेट डाटा का प्रतिदिन लाभ लिया जा सकता है। वहीं कंपनी ने इसी सर्विस को आगे बढ़ाते हुए हैप्पी न्यू ईयर आॅफर को लॉन्च किया है। जिसका लाभ उपभोक्ता 31 मार्च 2017 तक उठा सकते हैं।
इसे भी देखें: जानें एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी खास बातें, जो हैं बेहद ही जरूरी
हैप्पी न्यू ईयर आॅफर में जियो उपभोक्ता अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग का पूरे भारत में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड 4जी डाटा की भी सुविधा उपलब्ध है। किंतु अनलिमिटेड 4जी डाटा में आप एक दिन में केवल 4जीबी डाटा ही उपयोग कर सकते हैं। जिसकी लिमिट समाप्त होने पर डाटा गति कम हो जाएगी। वहीं एक दिन बाद फिर साधारण गति और जीबी का उपयोग कर पाएंगे। जियो उपभोक्ता इस आॅफर में लोकल व नेशनल अनलिमिटेड मुफ्त कॉल और एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर आॅफर, जानें इसके बारे में सब-कुछ