मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जीयो इंफोकॉम की 4जी सेवा की कर्मचारियों के लिए की गई लॉन्चिंग रविवार को ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गई। शाम चार बजे से मध्य रात 12 बजे तक यह टॉप ट्रेंड रही। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संगीतकार एआर रहमान के साथ हुई। इस लॉन्चिंग को पूरे देश में 1,100 स्थानों पर डेढ़ लाख कर्मचारियों ने देखा। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
अंबानी ने कहा, “जीयो का मुख्य ध्यान शुद्ध प्रौद्योगिकी बल पर नहीं बल्कि इसके बेहतर उपयोग पर है। जीयो का मतलब रिलायंस नहीं, बल्कि भारत है और जब बात भारत की होती है, तो मैं पूर्ण आशावादी हो जाता हूं।” Also Read - Made in India Apps: WhatsApp, Twitter, Google Maps के ये हैं 'देसी' विकल्प
बजट श्रेणी में कार्बन ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन टाइटेनियम मोघुल और टाइटेनियम एस205
आम जनता के लिए पेश करने से पहले 4जी सेवा कर्मचारियों के लिए पेश की गई है, ताकि इसकी खामियों को सुधारा जा सके।
अब स्नैपडील से भी आॅर्डर होगा पिज्जा
सेवा सोमवार से शुरू हो गई, जो समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का 83वां जन्म दिवस है। कंपनी 2016-17 में 10 करोड़ 4जी उपभोक्ता बनाना चाहती है।