हाल ही में रिलायंस जीयो ने अपनी 4जी सर्विस की शुरुआत की है। हालांकि रिलायंस जीयो की 4जी सेवा फिलहाल व्यवसायीक तौर पर उपलब्ध नहीं है सिर्फ रिलायंस कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है। पंरतु कंपनी ने अपनी सेवा के बारे में कई जानकारियां मुहैया कराई हैं। Also Read - Reliance Jio ने Airtel को टक्कर देने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, Lyf स्मार्टफोंस की कीमत में 50 फीसदी की कटौती
कंपनी ने अपने 4जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी है। कंपनी के फोन लाइफ ब्रांड के अंतर्गत उपलब्ध होंगे। कंपनी की यह सेवा व्यवसायीक तौर पर अप्रैल में लॉन्च होगी और कंपनी इसके लिए धमाकेदार आॅफर की तैयारी में है। इकाॅनोमिक्सटाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं को 50जीबी 4जी डाटा मुफ्त दी जाएगी। Also Read - आईफोन से लेकर सैमसंग On7 प्रो पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
वहीं 4जी नेटवर्क पर 5,000 मिनट मुफ्त टाॅकटाइम भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा 5,000 एसएमएस भी मुफ्त में उपलब्ध होंगे। आरटीएन एशिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा फरवरी में 30 शहरों में उपलब्ध होगी। Also Read - रिलायंस जियो की साइट पर लाइफ स्मार्टफोन और जियोफाई 2 4जी हॉटस्पॉट की बिक्री शुरू
11 मार्च को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन और उसके साथ उपलब्ध होने वाले आॅफर को पहले चरण में पांचों मेट्रो शहर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चैन्नई और बंगलुरू शामिल हैं। इसी चरण में बड़ौदा, कोच्चि, हैदाराबाद, पुणे, जयपुर, चंदीगढ़, इंदौरा और पटना में भी 4जी डिवाइस और सर्विस उपलब्ध होगी।
रिलायंस जीयो ने पिछले साल 27 दिसंबर 2015 में अपनी 4जी सर्विस को लाॅन्च किया था। वहीं हाल ही में कंपनी के लाइफ ब्रांड के एक स्मार्टफोन अर्थ 1 का हैंड्सआॅन वीडियो भी सामने आ चुका है।
You Might be Interested
19499
Buy Now