रिलायंस जियो ने अपने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों ही प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें से एक प्लान 297 रुपये कीमत का है, जो तीन महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है और एक प्लान 549 रुपये कीमत का है, जो छह महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर बात करें 297 रुपये के प्लान की तो यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये प्लान के जैसे ही डाटा, कॉलिंग और SMS बैनिफिकट मिलता है। इसमें केवल वैलिडिटी में बदलाव किया गया है। 99 रुपये प्लान केवल 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और 297 रुपये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 0.5 जीबी डाटा हर दिन मिलता है और साथ ही 300 SMS प्रति 28 दिन साइकल मिलते हैं। इसके अलावा इसमें अनलिमिडेट कॉलिंग भी मिलती है। Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
बात करें 549 रुपये प्लान की तो इस प्लान में कंपनी 168 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, जिसका मतलब है कि प्लान में 28 दिनों की छह साइकल मिल रही है। इस प्लान में मिलने वाले बैनिफिट्स भी 297 रुपये प्लान की तरह है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग, 0.5 जीबी डाटा प्रति दिन और 300 SMS प्रति 28 दिन साइकल दिए जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को 168 दिनों की वैलिडिटी तक के लिए फ्री कॉम्प्लिमेंट्री जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन मिल रहा है।
हाल ही में रिलायंस जियो के एक वार्षिक प्लान भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग बिना किसी FUP प्लान के मिल रही है। इसके अलावा आप प्रति दिन 100SMS भी फ्री में कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में आपको कुल 547.5GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान में डाटा के लिए डेली कैपिंग 1.5GB की है। डेली कैपिंग हिट होने के बाद भी यूजर्स अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको स्पीड 64Kbps मिलेगी। इस प्लान में आपको जियो ऐप सूट का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिल रहा है।