Reliance Jio जल्द ही भारत में ‘Jio Exclusive’ फोन को लॉन्च करने वाला है। इसके लिए कंपनी कई स्मार्टफोन ब्रांड्स के साथ साझेदारी करने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों सामने आई खबरों के मुताबिक, Jio ने Vivo, Lava और Karbonn जैसे ब्रांड्स के साथ एक्सक्लूसिव एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए साझेदारी की है। ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स के साथ यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स जैसे कि OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन्स, शॉपिंग बेनिफिटेस और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट्स जैसे ऑफर्स दिए जाएंगे। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
इन स्मार्टफोन्स के साथ Jio 4G सिम इंस्टॉल्ड रहेंगे। कंपनी ने पिछले दिनों चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स Vivo के साथ साझेदारी की है। Vivo Y1s के साथ Jio ने पिछले सप्ताह Jio लॉक इन ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 249 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर 4,550 रुपये के बेनिफिट्स की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Jio के ये एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स 8,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी का मुख्य फोकस Jio Phone यूजर्स को स्मार्टफोन्स में कन्वर्ट करने का रहेगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी
Jio ने पिछले दिनों Lava और Karbonn के साथ भी इसी तरह के एंट्री लेवल Android स्मार्टफोन्स के लिए साझेदारी की है। यही नहीं, कंपनी ने पिछले दिनों चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iTel के साथ साझेदारी की है। कंपनी 4,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन्स के लिए ये साझेदारी की है। Reliance Jio के अलावा अन्य टेलिकॉम कंपनियां जैसे कि Airtel भी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ साझेदारी करके बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia ने भी भारतीय ब्रांड Lava के साथ भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए साझेदारी की है। ये स्मार्टफोन्स खास तौर पर टेलिकॉम कंपनियों के लिए बनाया जाएगा। Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या सस्ते स्मार्टफोन्स के जरिए बढ़ाने की तैयारी में है।