कुछ माह पहले ही मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की थी कि रिलायंस जीयो साल के अंत तक कम रेंज में 4जी एलटीई स्मार्टफोन लाॅन्च करेगी। वहीं अब कंपनी ने रिलायंस जीयो के 4जी एलटीई फोंस के नाम की घोषणा कर दी है। रिलायंस जीयो लाइफ ब्रांड के अंतर्गत स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Also Read - Gionee लॉन्च करेगा 6,000 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi और Realme को मिलेगी टक्कर
खास बात है कि रिलायंस जीयो के लाइफ फोन 4,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक के बजट में होंगे। कंपनी के अनुसार लाइफ स्मार्टफोन पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल नेटवर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। जल्द ही यह डिवाइस मल्टीब्रांड आउटलेट्स और रिलायंस रिटेल स्टोर्स सहित माॅर्डन ट्रेड पर उपलब्ध होंगे। Also Read - लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन Jelly 2, क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा है साइज
रिलायंस जीयो ने भुवनेश्वर में शुरू की 4जी वाईफाई सर्विस Also Read - 200 रुपए कैशबैक के साथ आज एक बार फिर JioPhone 2 होगा सेल के लिए उपलब्ध
कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं को लाइफ रेंज ब्रांड में 4जी एलटीई का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। इन फोंस में कई खास फीचर्स जैसे वाॅयस एलटीई, वाॅयस ओवर वाईफाई, एचडी वाॅयस और एचडी क्वालिटी वीडियो काॅलिंग शामिल हैं।
रिलायंस जीयो भारत में खुद से 4जी फोन का निर्माण नहीं करेगी लेकिन भारतीय कंपनियों को न्योता दे सकती है। इसके लिए कंपनी लावा, माइक्रोमैक्स और कार्बन सरीखी कंपनियों से बात कर रही है। वहीं 4जी एलटीई फोन के निर्माण के लिए कंपनी इंटेक्स के साथ पहले ही समझौता कर चुकी है।
कितनी फायदेमंद है एप्पल आईफोन 6एस की खरीदारी?
रिलायंस वार्षिक बैठक में कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी कि रिलायंस दिसंबर तक 4,000 रुपए से कम बजट में भारत में 4जी एलटीई आधारित स्मार्टफोन लाॅन्च करेगा जिसमें हाईडेफिनेशन टेलीविजन, वीडियो आॅन डिमांड, म्यूजिक और न्यूज जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
गौरतलब है कि रिलायंस जीयो भारत में अकेली ऐसी कंपनी है जिसके पास लगभग सभी टेलीकाॅम सर्किल के लिए 4जी एलटीई सेवा प्रदान करने का लाइसेंस प्राप्त है।