रिलायंस जियो ने आज कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की। इसके जरिये उबर से यात्रा करने वाले ग्राहक दूरसंचार कंपनी की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड वॉलेट के जरिये इसका भुगतान कर सकेंगे। Also Read - India vs Ireland Live Streaming Details: जानें घर बैठे मोबाइल पर कैसे देखें इंडिया-आयरलैंड मैच, वो भी बिल्कुल फ्री
Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लानएक बयान में कहा गया है कि रिलायंस पेमेंट साल्यूशंस के वॉलेट जियो मनी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब जल्द जियो मनी एप के जरिये उबर से यात्रा के लिए आग्रह कर सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। उबर के नए मुख्य कारोबार अधिकारी :भारत: मधु कन्नन ने कहा कि इस भागीदारी से देश में दो सबसे अधिक उपभोक्ता आधार वाली कंपनियों के लाभ का दोहन किया जा सकेगा।’’ उन्होंने बयान में कहा कि इस रणनीतिक भागीदारी के जरिये हम डिजिटल साल्यूशंस को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। Also Read - Jio की तरह अब Airtel भी लाया 'Smart Missed Call' फीचर, ऐसे करेगा काम...
इसे भी देखें: एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत: 39,990 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बयान में कहा गया है कि उबर से यात्रा के लिए जियो मनी के जरिये भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को जियो मनी और उबर दोनों कुछ प्रोत्साहन देंगी।
इसे भी देखें: MWC 2017 में जियोनी ए1 और ए1 प्लस होंगे लॉन्च, गीकबैंच पर लिस्ट हुई जानकारी
इसे भी देखें: रिलायंस जियो सिम कार्ड स्कैम: 6 गिरफ्तार, डॉक्युमेंट्स का करते थे मिसयूज