रिलायंस जियो 4G फीचर फोन का सेकंड वर्जन JioPhone 2 आज फ्लैश सेल के जरिए 10 जनवरी को बिक्री के लिए आएगा। अगर आप इस स्मार्ट फीचर फोन को खरीदना चाहते हैं तो जियो की वेबसाइट पर दोपहर 12बजे इसे खरीद सकते हैं। इससे पिछली सेल में कंपनी पेटीएम के जरिए 300 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई जानरकारी नहीं दी गई है। जियोफोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को जियोफोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया था।
कंपनी ने 2017 में जुलाई को जियोफोन लॉन्च किया था। इसके बाद से आज कंपनी भारत के फीचर फोन मार्केट में सबसे बड़ा ब्रांड बन गई है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Also Read - Jio Phone Data Plans 2021: जियो ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, 22 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
जियोफोन 2 को अपग्रेड करते हुए इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ QWERTY कीबोर्ड दिया गया है। कंपनी का कहना है कि full QWERTY keyboard से यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ेगा। कंपनी अभी तक भारत में 5 करोड़ फीचर फोन बेच चुकी है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
Reliance JioPhone 2 स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
इस डिवाइस में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह डिवास KaiOS पर कार्य करेगा। डिवाइस में 512MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर VGA कैमरा है।
अगर बात करें पावर बैकअप की तो इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है। दूसरे फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE और VoWI-FI, एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे।