Reliance Jio आने वाले हफ्तो में भारत में अपने अफोर्डेबल फीचर फोन का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में JioPhone 3 को लॉन्च किया जा सकता है, जो JioPhone 2 को अपग्रेडिड स्मार्टफोन होगा। हालांकि इस डिवाइस को कौन सी स्पेसिफिक डेट को लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन Reliance इस फोन को अपनी 42वीं AGM के दौरान पेश कर सकता है जो 12 अगस्त 2019 को होगी। हाल में काउंटरपॉइंट की स्टडी से पता चला था कि जियो फोन का फीचर फोन सेगमेंट में 28% मार्केट शेयर है। पिछले साल तक कंपनी का फीचर फोन में 47% मार्केट शेयर था। Also Read - Jio Best Seller prepaid plans: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB तक डेटा वाले Reliance Jio के सबसे पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Reliance JioPhone 3 details, specifications
मार्केट शेयर में गिरावट से पता चलता है कि पिछले एक साल में जियो फोन की डिमांड में कमी आई है। MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Jio अपने अगले डिवाइस के लिए मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप कर सकता है। खबर यह भी है कि JioPhone 3 को MediaTek SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि रिलायंस जियो और मीडियाटेक जल्द ही एक 4G फीचर फोन को पेश कर सकती हैं। हालांकि इस फोन की स्पोसिफिकेशंस क्या होंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मीडियाटेक फीचर फोन के लिए नया चिपसेट भी पेश कर सकती है। Also Read - JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी
हाल में MediaTek के जनरल मैनेजर TL Lee (वायरलैस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट) ने ईटी को दिए एक बयान में कहा था कि कंपनी 4G feature phone प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही मार्केट में पेश किया जाएगा। MediaTek ने हाल में मार्केट में अपने लेटेस्ट SoC लॉन्च किए हैं। ये डिवाइस MediaTek Helio G90 और G90T हैं। इन दोनों चिपसेट को गेमिंग डिवाइस के लिए बनाया गया है। ऐसी खबरें हैं कि शाओमी जल्द ही Helio G90T SoC के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। Also Read - Jio Rechrage plans list: बेस्ट सेलर से सुपर वैल्यू तक, ये हैं जियो के धमाकेदार प्रीपेड प्लान