रिलायंस डिजिटल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट की लिस्ट में एक नया ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है। लाईफ सीरीज के 4जी VoLTE स्मार्टफोन के अलावा रिलायंस डिजिटल ने नया पोर्टेबल स्पीकर रिकनेक्ट Jive को 5,990 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। रिलायंस का यह स्पीकर दिखने में काफी शानदार लग रहा है। अगर उपभोक्ता इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे रिलायंस डिजिटल, रिलायंस एक्सप्रेस और AJIO.com से खरीदा जा सकता है। Also Read - Deal of the Day में आज खरीदें कंप्यूटर और स्मार्टफोन समेत कई आइटम्स, मिल रही छूट
Also Read - Deal of the Day में धमाकेदार ऑफर्स का उठाएं लाभ, सस्ते में खरीदें Mi और Vivo के स्मार्टफोन समेत काफी कुछअगर इस ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो यह 70 वॉट के साथ एक बेहतरीन साउंड आउटपुट देता है। वहीं, इसमें एलइडी फ्लैश लाइट्स, बिल्ट इन एफएम, रिमोट कंट्रोल पावरफुल बॉस और टू वे प्लेसमेंट जैसे ऑप्शंस शामिल किए गए हैं। इसमें 3 इंच के 2 सेटेलाइट स्पीकर और 6.5 इंच का एक सबवुफर दिया गया है। Also Read - Deal of the Day में धमाकेदार ऑफर्स, फोन और स्मार्टवॉच समेत कई आइटम्स पर छूट
इसे भी देखें: 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आते हैं शाओमी के ये 5 स्मार्टफोन
फिलहाल इसमें इनबिल्ट बैटरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फ्रिक्वेंसी रिस्पांस की बात करें तो सेटेलाइट स्पीकर 170 Hz–10 KHz और सबवुफर स्पीकर 18 Hz–130 Hz का साउंड डिलिवर करते हैं। अगर बात करें कनेक्टिविटी तो इसमें यूएसबी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट.3.5 एमएम ऑक्स इनपुट , 3.5 एमएम डीवीडी इनपुट जैसे फीचर्स हैं।
इसे भी देखें: ई-वीजा पर भारत आए पर्यटकों को मिलेंगे बीएसएनएल प्री-लोडेड सिम कार्ड
इस कीमत में रिकनेक्ट Jive को Envent ROCK U – Bluetooth Tower Speaker से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। यह स्पीकर 60W साउंड आउटपुट और ऑक्स पोर्ट, यूएसबी पोर्ट के साथ रिपोर्ट कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। वहीं, इसमें एलइडी फ्लैश लाइट्स, बिल्ट इन एफएम जैसे ऑप्शंस है। अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार Envent Rock U speaker को वजन 13 kg का वहीं, रिकनेक्ट Jive का वजन इसका आधा 6 kg का है।
इसे भी देखें: आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे शाओमी रेडमी 3S और 3S प्राइम स्मार्टफ़ोन