भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) त्यौहारों में या स्पेशल अवसरों में अपने स्पेशल प्लान लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इस रिपब्लिक डे भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। BSNL ने रिपब्लिक डे स्पेशल प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड प्लान है और इसकी कीमत 269 रुपये है। प्लान आज यानी 26 जनवरी से लाइव हो गया है और यह केवल 31 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेगा। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
इसमें मिलने वाले फायदों की बात करें तो इसमें 2,600 लोकल और नेशनल कॉलिंग मिनट, 260 SMS और 2.6 जीबी 2G/3G डाटा मिलेगा।TeleconTalk के मुताबिक, प्लान की वैलिडिटी 26 दिन है और यह सभी BSNL सर्किल में मौजूद प्री-पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। Also Read - BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब सभी को मिलेगा इस सस्ते प्रीपेड प्लान का फायदा
Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 197 रुपये का प्रीपेड प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग
आपको याद दिला दें कि BSNL ने हाल ही में नया हाफ ईयर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान को 899 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी पहले ही 181 दिनों वाला एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। 181 दिनों वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 999 रुपये है। BSNL का 899 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर), डेली 50SMS, 1.5GB डेली डाटा के साथ आता है।
इस प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 270जीबी का डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने हाल ही में अपने 99 रुपये प्लान में भी बदलाव किया है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाली 26 दिनों की वैलिडिटी को घटा कर 24 दिन कर दिया है। इसके साथ ही सिम बदलवाने की फीस को भी 10 रुपये से बढ़ा कर 100 रुपये कर दिया गया है।