Samsung Galaxy S21 series को आज ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी आपको Apple iPhone 12 और Xiaomi Mi 11 की तरह ही एक कॉमन चीज मिलेगी। जी हां, आप सही समझ रहे हैं। Samsung ने अपनी इस नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में भी चार्जर नहीं दिया है। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का यह प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है लेकिन इसके लिए आपको अलग से चार्जर खरीदना होगा। हालांकि, कंपनी यूजर्स को USB Type C टू Type C चार्जिंग केबल डिवाइस के साथ देगी। Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
Apple ने अपने iPhone 12 Series के साथ ये ट्रेंड शुरू किया, जिसके बाद अन्य टेक कंपनियों ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया है। चार्जर के साथ ही आपको इयरफोन्स भी अलग से खरीदना होगा। Samsung Galaxy S21 सीरीज में USB Type C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। टेक्नोलॉजी कंपनियों ने पर्यावरण की सुरक्षा का ख्याल करते हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ चार्जर और ईयरफोन नहीं देने का फैसला किया है। Also Read - iPhone Tricks : Apple Logo पर टैप करके कर सकते हैं कई काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Galaxy s21 5G सीरीज के फीचर्स
Samsung Galaxy S21 5G सीरीज के फीचर्स की बात करें तो ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया गया है। चुनिंदा बाजार में इसे Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। Galaxy S21 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra 5G लॉन्च किए गए हैं। पहली बार कंपनी ने अपने Galaxy S सीरीज के साथ S-Pen सपोर्ट दिया है। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
Galaxy S21 Ultra को कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 40MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर और वाटर प्रुफ फीचर के साथ आते हैं। Galaxy S21 और Galaxy S21 Plus को 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोन में सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है। इस सीरीज के शुरुआती मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है।
You Might be Interested
8099