सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी ए (2017) सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। हाल ही में सैमसंग ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें गैलेक्सी ए सीरीज के डिवाइस का टीजर जारी किया था। इस तस्वरी में आने वाले डिवाइस के वॉटरप्रूफ होने की जानकारी दी गई है। यह ट्विट सैमसंग मलेशिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है। सैमसंग की नई गैलेक्सी ए (2017) सीरीज में गैलेक्सी ए7 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए3 (2017) स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
सैमसंग मलेशिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किए गए पोस्टर में इस बात की पुष्टी हो गई है कि कंपनी जल्द ही गैलेक्सी ए (2017) सीरीज को लॉन्च करने वाली है। ट्विटर पर लिखा गया है ‘सब कुछ ए से शुरू होता है तो अपनी सांसों को रोक कर रखिए। इसके साथ ही इस तस्वीर में एक वॉटर मार्क दिखाया गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गैलेक्सी ए (2017) सीरीज के सभी स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ होंगे। बता दें कि सीईएस 2017 इवेंट की शुरुआत भी 5 जनवरी से हो रही है और कुछ जानकारियों की माने तो गैलेक्सी ए सीरीज 2017 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी ए7 (2017) आईपी68 रेटिंग के साथ आएगा जो इसके वाटर और रस्ट रसिस्टेंट होने का प्रूफ देगा। इसके साथ ही लीक इमेज में स्मार्टफोन का यूएसबी मॉडुयल, ईयरजैक और सिम ट्रे रबर सिलिंग के साथ आएंगी। इसके साथ स्मार्टफोन कैप-लेस हैडफोन और यूएसबी कनेक्टर के साथ पेश किए जाएंगे। Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन में 5.7 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी डिसप्ले दिया जा सकता है। जिसका स्क्रीन रेज्लयूशन (1080×1920) पिक्सल होगा। इस डिवाइस में सैमसंग का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के ऑपशन के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस से लैस हो सकता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि गैलेक्सी ए7 (2016) की तरह ए (2017) में भी फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी ए7 (2016) में 5.5 इंच से का डिसप्ले दिया गया था।
इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए7 (2017) में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर दिया जा सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं, सैमसंग मलेशिया द्वार किए गए ट्विट से लग रहा है कि गैलेक्सी ए7 (2017) डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
इसके साथ ही गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए3 (2017) की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जिनमें इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। गैलेक्सी ए5 (2017) में सुपर एमोलेड 5.2-इंच डिसप्ले दिया जाएगा। जिसका रेज्लयूशन (1080×1920) पिक्सल हो सकता है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होगा। इस फोन में 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जा सकती है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में एलइडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जा सकता। वहीं फ्रंट कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसमें फास्ट चर्जिंग स्पोर्ट के साथ 3,300एमएच की बैटरी दी जा सकती है। बेंचमार्क पर हुई लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोम 6.0 एंडरॉयड मार्शमैलो पर आधारित हो सकता है।
जानकारी के अनुसार गैलक्सी ए3 (2017) की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.7 इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया जा सकता है। जिसका रेज्लयूशन (720×1280) पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर होगा। वहीं, इसमें 2जीबी रैम व 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज हो सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व फ्रंट में 7-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी हो सकती है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमैलो आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 से लैस हो सकता है।
You Might be Interested
33490