Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी अगले कुछ दिनों में इस डिवाइस को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए एक टिप्स्टर के साथ करार किया है। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
मुकुल शर्मा ने वीडियो टीजर के जरिए बताया है कि इस स्मार्टफोन में 48MP का रियर कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 15 हजार रुपये से कम के बजट में आएगा। हालांकि, टिप्स्टर ने वीडियो में फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन कैमरा स्पेक्स के आधार पर यह फोन Galaxy A12 लग रहा है। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी
इसके अतिरिक्त यह एक मात्र Galaxy A स्मार्टफोन है, जो एक हफ्ते के अंदर भारत में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को पहले ही यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। यह स्मार्टफोन Galaxy M12 जैसा ही है, लेकिन इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A12 Specifications
सैमसंग इस स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ PLS TFT LCD पैनल देगी, जो ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48MP का है। स्मार्टफोन 5MP का ultra-wide लेंस, 2MP का macro लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ साथ accelerometer, grip sensor, proximity sensor, ambient light sensor, dual-SIM, 4G, VoLTE, single-band WiFi, Bluetooth 5.0, GNSS (GPS, GLONASS, BeiDou, GALILEO) जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस डिवाइस में 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज भी दी गई है।