साल 2019 के शुरुआत में Samsung ने चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए Galaxy M और Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस साल कंपनी ने कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी इस साल भी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। सैमसंग साल 2020 के शुरुआत में Galaxy A सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy A21 और Galaxy A91 को लॉन्च कर सकती है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
2020 के आने में अब कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में कंपनी नेस्ट जेनेरेशन Galaxy A डिवाइसेस को लॉन्च करने को लेकर तैयारियों में बिजी है। कुछ रेंडर्स में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A21 का डिजाइन लीक हुआ है। इस रेंडर्स के मुताबिक Galaxy A21 में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है। Gizchina की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही कैमरे के साथ एक और सेंसर दिखाई दे रहा है जोकि प्रोक्सिमिटी और एंबिएंट लाइट सेंसर हो सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S21 सीरीज की बुकिंग शुरू, कीमत से लेकर बैंक डिस्काउंट तक की पूरी डीटेल
Also Read - Samsung Galaxy S20 Ultra Vs Galaxy S21 Ultra 5G : कैमरे से लेकर बैटरी तक, क्या है अलग?
Galaxy A21 स्मार्टफोन के इन रेंडर्स से एक बात तो स्पष्ट है कि कंपनी साल 2020 में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल Galaxy A51 और A71 में ऑफर कर सकती है। बैक डिजाइन की बात करें तो यहां सैमसंग ने LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस कैमरा सेटअप में कंपनी अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ वाइड-एंगल लेंस और डेप्थ सेंसर ऑफर कर सकती है। वहीं दाईं ओर वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में Galaxy A20s की तरह ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है।
बता दें कि Samsung ने इस महीने की शुरुआत में पहले ही Galaxy A51 और A71 फोन्स की लॉन्च कर दिया है। ऐसे में कंपनी साल 2020 में Galaxy A सीरीज के अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के Galaxy A21 फोन के बारे में आने वाले दिनों में कई जानकारियां सामने आएंगे।