भारत में अगले हफ्ते Samsung कंपनी 6,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M13 4G लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी कंपनी खुद आज अनाउंस की है। इसके अलावा भी कंपनी के पोर्टफोलियो में कई नए स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं, जिसकी जानकारी लेटेस्ट BIS लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। Also Read - 108MP, 200MP को जाइए भूल, Samsung टेस्ट कर रहा 450MP कैमरा सेंसर
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुए हैं। BIS लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि जल्द ही यह स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं। लिस्टिंग के जरिए फोन के मॉडल नंबर के अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। इस लिस्टिंग में Samsung Galaxy A23 5G फोन मॉडल नंबर SM-A236E/DS के साथ लिस्ट है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए04एस फोन SM-A047F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Watch 4 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
आपको बता दें, BIS लिस्टिंग से पहले यह दोनों ही फोन Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुए थे, जहां से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Samsung Galaxy M13 पर भारी छूट, Amazon Sale में मिल रहा तगड़ा Discount
Samsung Galaxy A23 5G, Galaxy A04s Listed on BIS Website
गीकबेंच लिस्टिंग की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन Android 12 बेस्ड OneUI 4.1 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और गेमिंग व ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 जीपीयू मिल सकता है।
वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी ए04एस 4जी की बात करें, तो यह फोन भी Android 12 पर काम करेगा। हालांकि, इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 3GB RAM और ARM Mali-G52 MP1 जीपीयू मिलेगा।
Samsung Galaxy M13 5G और 4G कनेक्टिविटी के साथ इस दिन होगा भारत में लॉन्च-
Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M13 4G फोन भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे, जिसका खुलासा आज कंपनी ने किया है। लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, 4जी वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि 5जी फोन में डुअल बैक कैमरा मौजूद होगा।