SamsungGalaxy A32 5G को Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी फोन के HTML 5 टेस्टिंग में पता चली है। फोन के डिजाइन भी पिछले दिनों लीक हुआ है जिसमें नॉच वाले डिस्प्ले को देखा जा सकता है। वहीं, फोन के बैक में कैमरा बंप देखने को मिला है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर SM-A326B के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन के Android 11 वर्जन के अलावा किसी अन्य जानकारी के बारे में इस टेस्टिंग में पता नहीं चली है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
HTML5 टेस्ट डाटाबेस लिस्टिंग की मानें तो फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 के साथ आ सकता है। फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ये दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
संभावित फीचर्स
पिछले दिनों इस स्मार्टफोन को रेंडर को ऑनलाइन स्पॉट किया गया था। Samsung Galaxy A32 5G को 6.5 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच वाला सेल्फी पैनल देखने को मिल सकता है। फोन के बैक में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। Samsung के अन्य मिड बजट स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें USB Type C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Samsung ने इस साल बजट प्राइस रेंज में अपने Galaxy A51 और Galaxy A71 के 5G वेरिएंट्स को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में कंपनी अगले साल कई मिड और बजट रेंज में 5G स्मार्टफोन्स पेश कर सकती है। इन्हें ग्लोबल के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार की बात करें तो OnePlus, Realme और Vivo ने अपने मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन्स यहां लॉन्च किए हैं। ऐसे में दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन चीनी कंपनियों को मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन्स के साथ अगले साल चुनौती दे सकती है।