Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका संकेत चीन की 3सी वेबसाइट से मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन सैमसंग का पहला बजट 5जी स्मार्टफोन होगा, जो अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
सैमसंग के इस स्मार्टफोन ने सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट्स की ओर अपना रुख कर लिया है, जहां फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होने का संकेत मिला है। इस फोन का मॉडल नंबर SM-A426B है और इसकी बैटरी का मॉडल नंबर EB-BA426ABY, जो वेबसाइट पर 4,860mAh रेटेड है। Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक EB-BA426ABY मॉडल नंबर वाली बैटरी 4,860mAh की है, जिसकी फाइनल बैटरी कैपेसिटी 5000 एमएएच के रूप में सामने आएगी। यह एक लिथियम आयन बैटरी होगी। इसके अतिरिक्त लिस्टिंग में कोई अन्य जानकारी शामिल नहीं है। चूंकि इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर वही है जो कथित गैलेक्सी ए42 का है, इसलिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी की संभावना जताई जा रही है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Samsung Galaxy A42 में क्यों बड़ी होगी बैटरी?
सैमसंग गैलेक्सी ए42 स्मार्टफोन को पहले भी स्पॉट किया जा चुका है। स्मार्टफोन में 128 जीबी तक का स्टोरेज मिल सकता है और यह अगले साल लॉन्च होगा। अब लिस्टिंग से इस फोन की बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी मिली है। बता दें कि सैमसंग पहले गैलेक्सी ए41 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। यह स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था, जिसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।
फोन के सक्सेसर यानी गैलेक्सी ए42 की बैटरी में इतना इजाफा करने की वजह 5जी सपोर्ट हो सकता है। इसके साथ ही यह डिवाइस पतला भी होगा। हालांकि सैमसंग अपने कई स्मार्टफोन में अब 6000 एमएएच की बैटरी प्रदान कर कर रहा है। इसलिए इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलना कोई बड़ी बात नहीं होगी। हालांकि सैमसंग की ओर से आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं गैलेक्सी ए41 स्मार्टफोन भी कंपनी ने सभी बाजार में लॉन्च नहीं किया था।