Samsung Galaxy A52 की लाइव तस्वीर ट्विटर पर लीक हो गई है। लीक तस्वीर में सैमसंग फोन का डिजाइन, इसका रिटेल बॉक्स और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स नजर आ रहे हैं। Galaxy A52 स्मार्टफोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस डिजाइन होगा। इसके अतिरिक्त Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन भी टीज हुआ है, जो स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरे और वाटरप्रुफ फीचर वाले फोन Galaxy A72 की खरीद पर 3000 रुपये का डिस्काउंट
रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में Dolby Atmos 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। Galaxy A72 और Galaxy A52 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च हो सकते हैं। पिछले हफ्ते दोनों के सपोर्ट पेज लाइव हो गए। टिप्स्टर Ahmed Qwaider ने कई सारी तस्वीरें ट्वीट कर फोन के डिजाइन की जानकारी दी है। कुछ तस्वीरों में फोन की फ्रंट और रियर दोनों ओर का डिजाइन नजर आता है। Also Read - Samsung Galaxy A72 Review in Hindi: मिड रेंज में कैमरे का दम
Samsung Galaxy A52 specifications: क्या हो सकता है खास
सैमसंग गैलेक्सी A52 स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है, जिसे हाल में एक रेंडर में स्पॉट किया गया था। एक अन्य तस्वीर के मुताबिक स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS के साथ आएगा। जैसा कि पहले ही बताया गया है यह स्मार्टफोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। हाल में लीक हुई तस्वीर के मुताबिक यूजर को इस स्मार्टफोन के साथ AC चार्जर भी मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले
गैलेक्सी ए72 स्पेसिफिकेशन्स: क्या होगा खास
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.7-inch के Fill HD+ Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट का होगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G SoC के साथ आ सकता है। फोन में 6GB और 8GB RAM का विकल्प मिलेगा, जो 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 12-Megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 8-मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फ्रंट में कंपनी 32-मेगापिक्सल का सेंसर दे सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 22.5W का चार्जर मिलता है।