काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में नए मॉडल लाॅन्च करने वाली है। वहीं कंपनी ने आॅफिशियल तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) की जानकारी दे दी है। किंतु इसके साथ ही चर्चा है कि कंपनी गैलेक्सी ए9 (2016) भी लाॅन्च कर सकती है। अब तक इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब फोन से जुड़े नए खुलासे सामने आए हैं। Also Read - सैमसंग Galaxy A3, J1 और J3 को फ्यूचर में नहीं मिलेगा सिक्योरिटी अपडेट
चाइना की सर्टिफाइड साइट टेना पर सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2016) के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन का वजन 200 ग्राम है। यह फोन भी गैलेक्सी ए3 (2016), गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) की तरह ही मैटल फ्रेम डिजाइन पर बना है। Also Read - Samsung Galaxy A5 (2016 और 2017) को मिला नया सिक्यूरिटी पैच अपडेट
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2016) 1.8गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद दिया गया है। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। Also Read - यह हैं Samsung के कुछ सबसे शानदार स्मार्टफोंस जिन्होंने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कामयाबी हासिल की है
जानें कैसा होगा व्हाट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद हैै।
फिलहाल कंपनी द्वारा गैलेक्सी ए9 (2016) की लाॅन्च तिथि या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
You Might be Interested
21900
Buy Now