पिछले हफ्ते सैमसंग ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के पहले स्मार्टफोन Samsung Galaxy F41 की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। यह स्मार्टफोन 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे लॉन्च होगा। स्मार्टफोन के झलक को कंपनी ने माइक्रोसाइट के जरिए दिखा दिया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव के तौर पर लॉन्च होगा। Samsung Galaxy F41 की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी कर दी गई है। लिस्टिंग को कंपनी ने अपडेट किया है, जिसके मुताबिक स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Samsung Galaxy F41 में क्या होगा खास
फ्लिपकार्ट के टीजर पेज के मुताबिक Galaxy F41 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी, Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले, triple rear कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन ऊपर और साइड में पतले बेजल मिलेंगे। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन teal-ish कलर विकल्प के साथ आएगा। पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन SM-F415F मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर, 6GB रैम और Android 10 मिलेगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale इस तारीख से हो रही शुरू, इन यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में USB Type-C port, 3.5mm headphone jack और एक सिंगल स्पीकर नीचे की ओर मिलेगा।टिप्स्टर्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी तीन रंग Black, Blue, और Green में लॉन्च हो सकता है। Also Read - Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 13MP क्वाड कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च
कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। क्योंकि दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक एक जैसे ही लग रहे हैं। इसके साथ ही Galaxy F सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच होगी। फिलहाल सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 में कंपनी ने 6.4-inch का S-AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1 स्कीम पर काम करता है। फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64-megapixel का मुख्य कैमरा मिलता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वॉइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस मिलता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।